World COPD Day 2025: सांस की बीमारी को बड़ी कर रहीं इन्हेलर की छोटी गलतियां, एम्स भोपाल के शोध में आया सामने

Wait 5 sec.

अगर आप या आपके परिवार में कोई अस्थमा (दमा) या सीओपीडी (सांस की पुरानी बीमारी) के लिए इन्हेलर (दमा पंप) इस्तेमाल करता है, तो उसके तरीके को नजरअंदाज न करें। एम्स भोपाल ने एक शोध में पाया है कि लगभग 70 प्रतिशत मरीज अपना इन्हेलर गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हेलर के इस्तेमाल की यह छोटी गलती बीमारी को बड़ा अथवा अधिक गंभीर बना रही है।