DAVV अंकसूची में बढ़ा रही सिक्यूरिटी फीचर, कार्यपरिषद में रखेंगे प्रस्ताव

Wait 5 sec.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय अब हाई-टेक और फर्जीवाड़े से पूरी तरह सुरक्षित मार्कशीट जारी करने की तैयारी में है। नई मार्कशीट में क्यूआर कोड, विशेष मोनोग्राम, उभरा वाटरमार्क और फाड़-रोधी कागज जैसे चार सुरक्षा फीचर होंगे। यह डिजी-लॉकर और एबीसी से भी जुड़ी होगी, जिससे छात्रों को डिजिटल सुविधा मिलेगी।