भिंड के मौ थाना क्षेत्र में पुलिस और 10 हजार के इनामी लुटेरे निखिल दौहरे के बीच सुबह मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल होकर पकड़ा गया। वह ऊमरी, असवार और यूपी क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं में शामिल रहा है।