मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी 'मस्ती 4' 21 नवंबर से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज तीसरा दिन हो चुका है. शुरुआती दो दिनों में फिल्म की कमाई एक जैसी रही, लेकिन आज संडे की छुट्टी का फायदा मिल सकता है और कमाई में इजाफा हो सकता है.फिल्म की आज की कमाई से जुड़ा शुरुआती डेटा आ चुका है, तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.'मस्ती 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनइस एडल्ट कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई इतनी ही यानी 2.75 करोड़ ही रही. वहीं आज यानी तीसरे दिन 3:05 बजे तक 91 लाख कमाते हुए 'मस्ती 4' ने टोटल 6.41 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.बता दें कि ये बताए गए आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.'मस्ती 4' का बजट और वर्ल्डवाइड कमाईकई रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये बताया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 2 दिनों में 7.25 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. अगर इसमें आज की घरेलू कमाई जोड़ दें तो फिल्म अपने बजट का करीब एक चौथाई हिस्सा निकाल चुकी है. View this post on Instagram A post shared by Waveband Production (@wavebandproduction)'मस्ती 4' के नाम जुड़े ये रिकॉर्डये फिल्म विवेक ओबेरॉय के करियर की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट शामिल हो चुकी है. फिल्म ने बैंक चोर (7.32 करोड़) और रोड (7.39 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट में 9वें जगह अपने नाम कर ली है.'मस्ती 4' आफताब शिवदासानी के करियर की भी टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. फिल्म ने क्या यही प्यार है (7.45 करोड़) और दस कहानियां (7.52 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.तुषार कपूर की टॉप 10 कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में भी 'मस्ती 4' 9वें नंबर पर आ चुकी है. फिल्म ने जीना सिर्फ मेरे लिए (6.8 करोड़) को पीछे कर दिया है.