फर्जी सिम और सीक्रेट ऐप्स से चलता था ड्रग नेटवर्क, मास्टरमाइंड समेत 2 गिरप्तार, 262 करोड़ की 328 KG मेथ की हुई बरामदगी

Wait 5 sec.

एनसीबी की जांच में सामने आया है कि शेन वारिस अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य था। उसके खुलासों से नेटवर्क के कई और सदस्यों की पहचान, अतिरिक्त माल की बरामदगी और ऑपरेशन की संरचना को समझने में एजेंसियों को बड़ी मदद मिली है।