जंगली जानवरों को खुद पकड़ेगी मशीन, सीमा पर कपड़ों से पहचान दुश्मन पर फायर झोंक देगा एआइ आधारित डिफेंस सिस्टम

Wait 5 sec.

वन विभाग की टीमें अक्सर कई-कई दिन पीछा करने के बाद भी जानवर को ट्रैक नहीं कर पातीं। अब ऐसी स्थिति में ट्रैकिंग और जानवर को पकड़ने का काम एआइ (Artificial intelligence) आधारित मशीन खुद करेगी। प्रहरी की थोड़ी सी चूक से दुश्मन का सीमा पार कर घुस आना लगभग असंभव हो जाएगा, क्योंकि एआइ आधारित प्रणाली कपड़ों से उसे पहचानकर फायर झोंक देगी।