मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता मुखी ने पांच शावकों को जन्म दिया

Wait 5 sec.

Kuno National Park: मध्य प्रदेश में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों को लाकर बसाने के प्रोजेक्ट को एक और सफलता मिली है। मादा चीता मुखी ने पांच शावकों को जन्म दिया है। मुखी पहली भारतीय चीता है, जिसे नामीबिया से लाई गई ज्वाला चीता ने जन्म दिया था। यह मार्च 2023 में जन्मी थी और लगभग दो साल आठ माह की हो चुकी है।