परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आज अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है. उनका बेटा आज एक महीने का हो गया है और इस खास दिन पर इस कपल ने बेटे की पहली झलक के साथ नाम बता दिया है. परिणीति और राघव ने अपने बेटे का नाम नीर रखा है. उन्होंने बेटे का नाम रिवील करने के साथ उसका मतलब भी फैंस को बताया है.परिणीति-राघव ने ये रखा बेटे का नामपरिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो बेटे के पैर को किस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ बेटे का नाम नीर बताया है. परिणीति ने इस नाम का बहुत प्यारा मतलब बताया है.क्या होता है नीर का मतलबनीर का मतलब पानी होता है. परिणीति ने इसे बहुत खूबसूरती से डिस्क्राइब किया है. उन्होंने लिखा- 'जलस्य रूपं, प्रेमस्य स्वरूपं — 'तत्र एव नीर. 'हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने उसका नाम 'नीर' रखा - शुद्ध, दिव्य, असीम.' नीर नाम फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. वो इस यूनिक नाम के लिए परिणीति और राघव की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by @parineetichopraसेलेब्स रख रहे हैं खास नामपरिणीति चोपड़ा से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने बच्चों के नाम यूनिक रखे हैं. सोनम कपूर ने अपने बेटे का नाम वायु रखा है. वहीं परिणीति की बहन प्रियंका ने बेटी का नाम मालती अपनी नानी के नाम पर रखा है. आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा है. जिसका उन्होंने बहुत ही प्यार मतलब बताया था.बता दें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. ये कपल 24 सितंबर 2023 को शादी के बंधन में बंधा था और परिणीति ने 19 अक्टूबर 2025 को बेटे को जन्म दिया है.ये भी पढ़ें: श्रीदेवी की इस 'ऑनस्क्रीन बेटी' का इतना बदल चुका है लुक, जल्द बनेंगी बिजनेसमैन की दुल्हन