AppleCare+ प्लान हुआ और भी किफायती. चोरी और गुम होने पर मिलेगा पूरा कवर

Wait 5 sec.

Apple ने भारत में अपने AppleCare+ प्लान्स को अपडेट करते हुए एनुअल के साथ मंथली विकल्प भी जोड़ा है। अब iPhone चोरी या गुम होने पर साल में दो घटनाओं तक कवर मिलेगा। प्लान 799 रुपये मासिक से शुरू होता है और इसमें प्रायरिटी सपोर्ट, बैटरी रिप्लेसमेंट व अनलिमिटेड एक्सीडेंटल डैमेज शामिल हैं।