गांव तक सड़क, हर घर पानी, चौक पर हाई मास्क लाइट... अब 'हिड़मा' नहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्वर्ती गांव की नई पहचान बना विकास

Wait 5 sec.

सुकमा जिले का पूर्वर्ती गांव, जो वर्षों तक माओवादी दहशत और सरकारी पहुंच से दूर रहा, अब तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। कभी जहां हिड़मा के नाम का खौफ लोगों को गांव से बाहर आने नहीं देता था, वहीं अब सड़क, बिजली, पानी और हाई मास्क लाइट जैसी सुविधाएँ गांव में पहुंच चुकी हैं।