पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने भारत में आतंकी हमलों की बात कबूली है। हक ने एक बयान में माना है कि पाकिस्तान के शाहीनों (आतंकियों) ने लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को निशाना बनाया है। PoK विधानसभा में दिए बयान में हक ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि अगर भारत, बलूचिस्तान को खून में डुबाता रहेगा, तो हम लाल किले से कश्मीर के जंगलों तक भारत पर वार करेंगे। चंद दिनों बाद हमारे शाहीनों ने अंदर घुसकर मारा और ऐसा मारा कि आज तक मरने वालों की गिनती नहीं हुई। हक ने कहा कि उन्होंने पद पर रहते हुए भारत में नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को भी ललकारा। दिल्ली धमाके के बाद हक का बयान आया हक का यह बयान 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद आया है। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं उनके कश्मीर के जंगल वाले बयान का मतलब पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले से लगाया जा रहा है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आतंकियों ने पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुनकर निशाना बनाया था। घटना पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में हुई थी। 2 दिन पहले PoK के पीएम पद से हटे PoK की विधानसभा में सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद चौधरी अनवारुल हक को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा। उनके खिलाफ प्रस्ताव को 36 वोट मिले। पीपीपी (PPP) के राजा फैसल मुमताज राठौर PoK के नए पीएम बने हैं। राजा फैसल ने विधानसभा में 36 वोट हासिल किए। इससे पहले पीएम चौधरी अनवारुल हक को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर हटा दिया गया था। हक, इमरान खान की पीटीआई से हैं। PoK की 52 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 27 है, जिसे बिलावल भुट्टो की PPP और शहबाज शरीफ की PML-N ने मिलकर आसानी से पार कर लिया। उन्हें PPP के 27 और PML-N के 9 विधायकों का समर्थन मिला। PTI के 2 विधायक PPP में शामिल हुए दरअसल रविवार को PTI के 2 विधायक PPP में शामिल हो गए थे। इससे पहले भी अक्टूबर में PTI के 10 विधायक PPP में शामिल हो गए थे। इससे इमरान खान की पार्टी विधानसभा में अल्पमत में आ गई। राजा फैसल मुमताज राठौड़ इस मौजूदा विधानसभा में 2021 में स्थापित होने के बाद से चौथे प्रधानमंत्री बने हैं। अगस्त 2021 में पीटीआई ने अब्दुल कय्यूम नियाजी को प्रधानमंत्री चुना था। 9 महीने बाद नियाजी की जगह सरदार तनवीर इलियास ने ली। इसके बाद अप्रैल 2023 में तनवीर को एक अदालत ने अयोग्य घोषित कर दिया, और उनकी जगह अनवारुल हक को प्रधानमंत्री बनाया गया था। इमरान खान के नजदीकी है अनवारुल हक चौधरी अनवारुल हक पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) के नेता है। हक के भाई, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी इक्रम-उल-हक पाकिस्तान के पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी रह चुके हैं। हक का राजनीतिक अनुभव काफी पुराना है। वे 2006 में पहली बार PoK विधानसभा के सदस्य बने। 2010 में वे PoK विधानसभा के स्पीकर चुने गए। हक पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (PTI) के सदस्य थे। 20 अप्रैल 2023 को उन्होंने PoK के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में पद शपथ ली। उन्होंने PTI का फॉरवर्ड ब्लॉक बनाकर PPP और PML-N के साथ गठबंधन किया और विपक्ष के समर्थन से PoK के प्रधानमंत्री चुने गए। 7 सितंबर 2023 को PTI ने उन्हें निष्कासित कर दिया।