जेलर ने 2023 में ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड तोड़े, छह सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की और रजनीकांत के जबरदस्त टाइगर मुथुवेल पंडियन वाले किरदार ने देश भर में धूम मचा दी। फिल्म की स्टाइलिश प्रेज़ेंटेशन, शार्प ह्यूमर और सुपरस्टार गेस्ट अपीयरेंस जैसे मोहनलाल, शिवा राजकुमार, और जैकी श्रॉफ ने इसे दर्शकों की फेवरेट बना दिया।