ट्रेन में छूटे लड्डू गोपाल...सुबह आई याद, थाने में गुजरी रात... RPF ने भक्त से मिलाया

Wait 5 sec.

बांदा रेलवे स्टेशन पर एक भावनात्मक घटना देखने को मिली, जब दिल्ली से महाकौशल एक्सप्रेस से आई एक महिला अपनी लड्डू गोपाल की टोकरी उतारते समय वहीं भूल गई। महिला घर पहुंचने के बाद जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह बेहद चिंतित हो उठी। स्टेशन पर जानकारी करने पर पता चला कि रेलवे कर्मचारियों ने टोकरी आरपीएफ थाने में जमा करा दी थी।