राजधानी के एक कारोबारी के विदेश दौरे पर होने का फायदा उठाकर उनकी कंपनी की पार्टनर ने करोड़ों रुपये की मशीनें बगैर अनुमति के इंदौर की एक फर्म को बेच दीं। गोविंदपुरा स्थित फर्म की पार्टनर रिश्ते में कारोबारी की भाभी लगती हैं। मामला सामने आने पर अशोकागार्डन पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपित महिला पार्टनर पर केस दर्ज कर लिया है।