नकली नोट के मामले में खंडवा पुलिस की टीम आरोपित मौलाना जुबेर अंसारी को नासिक जेल से लाने के लिए प्रयासरत है। मालेगांव पुलिस द्वारा उसे 13 नवंबर को न्यायालय में पेश करने के बाद से वह महाराष्ट्र की नासिक जेल में है।