दिल्ली ब्लास्ट आत्मघाती हमला था, NIA जांच में खुलासा:कार देने वाला आतंकी आमिर गिरफ्तार; इसने डॉ. उमर के साथ धमाके की साजिश रची थी

Wait 5 sec.

दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को कार में हुआ धमाका हड़बड़ी में नहीं, बल्कि एक फिदायीन हमला था। इसे फरीदाबाद की अल फलाह यूनिविर्सटी के मेडिकल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उमर नबी ने अंजाम दिया था। डॉ. नबी ही सुसाइड बॉम्बर था। यह जानकारी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रविवार को दी। एजेंसी ने ब्लास्ट केस में पहली गिरफ्तारी करते हुए डॉ. नबी को धमाके के लिए कार देने वाले आतंकी आमिर राशिद अली को दिल्ली से दबोच लिया है। धमाके के बाद से NIA आमिर की तलाश कर रही थी। NIA के मुताबिक, कश्मीर के पंपोर के संबूरा के रहने वाले आमिर और डॉ. नबी ने ही धमाके की साजिश रची थी। दोनों कट्‌टरपंथी विचारधारा के हैं। उन्होंने कार को IED विस्फोटक के रूप में तैयार किया था। धमाके में नबी मर चुका है। मामले में अब तक 73 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने शनिवार रात रोहतक निवासी डॉ. प्रियंका शर्मा को अनंतनाग से हिरासत में लिया। हालांकि उन्हें रविवार दोपहर में छोड़ दिया गया। टीम ने उनका फोन जांच के लिए ले लिया है। बताया गया है कि यूपी के सहारनपुर से जिस आतंकी डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया गया, वह अनंतनाग में डॉ. प्रियंका का सीनियर था। प्रियंका अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से जनरल मेडिसिन में एमडी कर रही हैं। मैप से समझिए धमाके की लोकेशन दिल्ली धमाके से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...