लाल तुअर की चमक में जलवा बरकरार, छोटे किसानों में खेती की रुचि बढ़ी

Wait 5 sec.

पिछले वर्ष लाल तुअर (अरहर) ने बाजार में ऐसा जलवा दिखाया कि भाव 180 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। कीमतों में आई इस उछाल ने गरीबों की थाली को तंग जरूर किया लेकिन किसानों के लिए यह फसल लाभकारी साबित हुई। इसी लाभ को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष छोटे किसानों में तुअर की खेती को लेकर विशेष रुचि देखी जा रही है।