MP News: मोहन यादव ने शाजापुर जिले के मक्सी में 8174 करोड़ रुपये की औद्योगिक एवं अवसंरचनात्मक परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इनमें जैक्सन ग्रुप की आठ हजार करोड़ रुपये की छह गीगावाट एकीकृत सोलर विनिर्माण इकाई और 273 करोड़ रुपये की उज्जैन–मक्सी फोरलेन परियोजना प्रमुख हैं।