छोटे शहरों में भी बढ़ रहे Extramarital Affairs, स्टडी में सामने आईं 5 बड़ी वजहें

Wait 5 sec.

समय के साथ रिश्तों की परिभाषा बदल रही है। पहले जिन रिश्तों में भरोसा और अपनापन प्रमुख माना जाता था, वहीं अब कई जगह दूरी और अविश्वास की स्थितियाँ देखने को मिल रही हैं। नतीजा यह हो रहा है कि सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम लोगों तक, रिश्तों के टूटने और बेवफाई की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।