विद्यार्थियों द्वारा टीका लगाकर, कलावा पहनकर स्कूल आने पर जबरन कलावा उतार दिया जाता है और टीका जबरन मिटाया जाता है। आदेश न मानने वाले बच्चों को टीसी दिए जाने की धमकी दी जाती है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नितेश गोलू सूर्यवंशी ने बताया कि विहिप व कन्हान बचाओ मंच ने जनजातीय कार्य विभाग, कलेक्टर को कार्रवाई करने के लिए पत्र सौंपा है।