30 वर्षीय युवती भोपाल आई थी। वह वर्मा ट्रेवल की बस से पुणे रवाना हुई थी। रास्ते में हेल्पर ने युवती को हाथ(बैडटच) लगाकर सीट के बारे में पूछा। आपत्ति लेने के बाद हेल्पर चला गया लेकिन बाद में आने-जाने के बहाने कईं बार छेड़छाड़ की।