पंजाब सीएम भगवंत मान की प्रेस कांफ्रेंस थोड़ी देर में:दिल्ली में मीडिया से होंगे रूबरू; कल NZCC की मीटिंग में हुए थे शामिल

Wait 5 sec.

पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दिल्ली में हैं। वह दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि वह किसी बड़े इश्यू पर अपनी बात रखेंगे। हालांकि इस समय सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसको लेकर श्रीनगर में समागमों की शुरुआत होगी। कल पीयू और चंडीगढ़ पर जताया अधिकार सीएम भगवंत सिंह मान ने कल हरियाणा के फरीदाबाद में नॉर्दर्न जोनल काउंसिल (NZCC) की बैठक में शिरकत की थी। मीटिंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में हुई थी। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी और पंजाब की नदियों के जल पर पंजाब का पूरा अधिकार जताया। उन्होंने कहा कि देश में असली संघीय ढांचा (फेडरल स्ट्रक्चर) होना चाहिए, जिसमें राज्यों की बातें भी बराबर सुनी जाएं। पीएम से मुलाकात का नहीं मिला समय पंजाब में अगस्त महीने में भीषण बाढ़ आई थी। यह बाढ़ 1887 से भी खतरनाक थी। इसमें काफी नुकसान हुआ था। 23 जिले प्रभावित हुए थे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब का दौरा किया था। 1600 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था। लेकिन अभी तक पीएम ऑफिस से सीएम भगवंत मान को मुलाकात का समय नहीं मिला है।