माओवाद के आतंक का अंत... मारा गया खूंखार कमांडर हिड़मा; झीरम घाटी सहित 26 घातक हमलों का जिम्मेदार

Wait 5 sec.

देश के कुख्यात माओवादी कमांडर हिड़मा को सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर कर दिया है। सुकमा और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने हिड़मा उसकी पत्नी राजे और शंकर समेत 6 माओवादियों को मार गिराया है। हिड़मा सबसे बड़ा माओवादी कमांडर था।