Automatic Vs Mannual Geyser: सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है और ऐसे में सही गीजर चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. बाजार में दो तरह के गीजर सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं ऑटोमैटिक और मैन्युअल. दोनों ही अलग तरीके से काम करते हैं और इनकी खूबियां व कमियां भी अलग हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि कौन सा गीजर आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है, तो यह विश्लेषण आपकी पूरी उलझन दूर कर देगा.ऑटोमैटिक गीजरऑटोमैटिक गीजर को अक्सर "स्मार्ट हीटर" कहा जाता है क्योंकि ये तापमान सेट करने के बाद खुद-ब-खुद पानी गर्म करता रहता है और निर्धारित लेवल पर पहुंचते ही हीटिंग को बंद कर देता है.फायदे:पानी गर्म होते ही मशीन खुद बंद हो जाती है जिससे बिजली की अनावश्यक खपत नहीं होती. ओवरहीटिंग का खतरा कम, जिससे दुर्घटना की संभावना काफी घट जाती है. बार-बार चेक करने या ऑन-ऑफ करने की जरूरत नहीं रहती. ऑटोमैटिक गीजर उन लोगों के लिए शानदार है जो आराम सुरक्षा और बिजली बचत तीनों में बैलेंस चाहते हैं.मैन्युअल गीजरमैन्युअल गीजर पुराने घरों में अधिक देखने को मिलते हैं. इनमें आपको तापमान नियंत्रण और ऑन-ऑफ दोनों चीजें खुद करनी पड़ती हैं.फायदे:यह बजट में फिट बैठता है और खरीदारी के समय जेब पर ज्यादा भार नहीं डालता. इसमें ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स नहीं होते, इसलिए खराब होने की संभावना कम होती है.कमियां:लगातार निगरानी करनी पड़ती है.ओवरहीटिंग का खतरा रहता है.बिजली की खपत ज्यादा हो सकती है अगर समय पर बंद न किया जाए.किसे खरीदना है बेहतरअगर आप सुरक्षा, सुविधा और बिजली की बचत को प्राथमिकता देते हैं तो ऑटोमैटिक गीजर बेहतर विकल्प है. यह थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन लंबे समय में बिजली बचत और सुरक्षा इसे ज्यादा किफायती बनाती है. वहीं अगर आपका बजट सीमित है और आप नियमित रूप से गीजर को ऑन-ऑफ करने की आदत रखते हैं तो मैन्युअल गीजर भी ठीक विकल्प है.यह भी पढ़ें:VIP नंबर चाहिए? अब घर बैठे खरीदें अपना फैंसी मोबाइल नंबर, जानिए पूरा तरीका, मिनटों में होगी रजिस्ट्रेशन