दिल्ली कार ब्लास्ट में खुद को उड़ाने वाला आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद हमले से करीब एक हफ्ते पहले पुलवामा में कोइल गांव स्थित अपने घर गया था। उसके पास दो फोन थे, जिनमें से एक उसने अपने भाई को दे दिया था। इसी फोन से उमर का एक वीडियो मिला है, जिसमें वह आत्मघाती हमले को ‘शहादत का ऑपरेशन’ बता रहा है। वीडियो का यह अहम सबूत उमर के भाई जहूर इलाही की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद सामने आया। जहूर ने बताया कि उमर ने उसे यह फोन 26 से 29 अक्टूबर के बीच दिया था। जहूर के मुताबिक, उमर ने उससे कहा था कि अगर मेरे बारे में कोई खबर आए तो फोन पानी में फेंक देना। जहूर ने जब 9 नवंबर को अल फलहा यूनिवर्सिटी से उमर के साथियों की गिरफ्तारी की खबर सुनी, तो वह घबरा गया और फोन को घर के पास एक तालाब में फेंक दिया। सूत्रों के अनुसार, जब जांच एजेंसियों ने उमर के दोनों फोन ढूंढने की कोशिश की, तो दोनों बंद निकले। एक फोन की आखिरी लोकेशन दिल्ली और दूसरे की पुलवामा में थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस जहूर से पूछताछ कर ही रही थी कि दिल्ली में आत्मघाती हमला हो गया। फोन उसके बाद बरामद हुआ। पानी में डूबने से फोन खराब हो गया था। उसका मदरबोर्ड भी काम नहीं कर रहा था। कुछ दिनों बाद फोन से उमर का वीडियो रिकवर हुआ। यह वीडियो उमर ने अप्रैल में शूट किया था। इसमें वह आत्मघाती हमलों को ‘शहादत का ऑपरेशन’ बताता है। फोन NIA को सौंप दिया गया है। पढ़िए वीडियो में उमर ने क्या कहा.... वीडियो में उमर टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात कर रहा है। उसने कहा- एक बात जो नहीं समझी गई कि यह शहीद होने के लिए ऑपरेशन (मार्टरडम ऑपरेशन) है, न कि सुसाइड हमला। इसको लेकर कई विरोधाभास हैं। दरअसल, मार्टरडम ऑपरेशन के लिए माना जाता है कि कोई व्यक्ति निश्चित रूप से किसी जगह पर निश्चित समय पर जान देता है। डॉ. उमर ने दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुंडई i20 कार से आत्मघाती धमाका किया था। इस धमाके से 15 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल हुए थे। मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, इसमें से 6 डॉक्टर है। अब तक 8 लोग अरेस्ट, इनमें 5 डॉक्टर हैं मैप से समझिए धमाके की लोकेशन दिल्ली धमाके से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...