इंदौर में बस चेकिंग अभियान तेज, छह स्कूल बसों पर कार्रवाई कर लाखों का वसूला Tax

Wait 5 sec.

इंदौर में परिवहन विभाग द्वारा स्कूल और यात्री बसों की सख्त जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को टीम ने ओरिएंटल यूनिवर्सिटी और एनएमआईएमएस में बसों की जांच कर छह स्कूल बसों में सुरक्षा कमियां मिलने पर 40 हजार रुपये जुर्माना लगाया। साथ ही दो यात्री बसों से 6.72 लाख रुपये बकाया मोटरयान कर वसूला गया। ड्राइवर-परिचालकों के लाइसेंस, व्यवहार और सुरक्षा मानकों की गहन जांच भी की गई।