MP News: कटनी में एक महिला ने स्लीमनाबाद थाने के ASI बृजेंद्र उरमलिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजने, अनुचित बातचीत करने और पद का दुरुपयोग कर दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने जनसुनवाई में SP कार्यालय में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि ASI फोन पर अनुचित बातें करते थे और उनके आने-जाने पर नजर रखते थे।