ब्यौहारी के यूनियन बैंक एटीएम में मदद के नाम पर कार्ड बदलकर ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम कोईलारी निवासी प्रकाश साकेत 18 नवंबर को एटीएम से पैसा नहीं निकाल पा रहे थे, तभी तीन अजनबियों ने सहायता का बहाना बनाकर उनका कार्ड बदल दिया और पिन पूछकर खाते से 11 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला।