IFFI GOA 2025 में Vintage Camera का खास Collection | Ft. Sarvesh S. Deorukhakar

Wait 5 sec.

हाल ही में IFFI Goa 2025 में Vintage Cameras का शानदार Collection दिखा जिसमें 250 Camera collections है सबसे पुराना Camera 1870 का stereo camera है, जो एक समय पर दो Image लेता है और process के बाद 3D Image दिखा सकता है ये सभी camera Made in India हैं. कुछ camera करीब 145 साल पुराने हैं, इसके साथ  Sarvesh S. Deorukhakar, Kolhapur, Maharashtra से है उनके पास कुल 1200 Camera हैं, जिनमें से 250 उन्होंने IFFI में लाए हैं उनके Collection में Nikon का पहला model F भी शामिल है, जो पूरी तरह काम करता है उनकी "collecting journey में उनके  पिता 1968 से camera इकट्ठे कर रहे थे , और Sarvesh खुद पिछले 20 सालों से Collection बढ़ा रहे हैं.