Income Tax Act 2025: इस दिन से बदलने जा रहे ITR और टैक्स नियम, जानें क्या-क्या होगा बदलाव?

Wait 5 sec.

ITR overhaul: संसद ने 12 अगस्त को इनकम टैक्स एक्ट, 2025 पास किया था। इसके तहत TDS की तिमाही रिटर्न से लेकर ITR फॉर्म तक सभी फॉर्मेट दोबारा डिजाइन किए जा रहे हैं। डायरेक्टरेट ऑफ सिस्टम्स और टैक्स पॉलिसी डिविजन मिलकर इन्हें ज्यादा टैक्सपेयर-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रहे हैं।