Bhopal News: खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने केयरिंग फॉर अवर फ्यूचर के तहत छात्रावास के छात्रों को डाइट चार्ट और फास्ट फूड से बचने की सलाह दी है। जिसके तहत सरकारी और निजी छात्रावास शामिल हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने भोपाल के सरकारी और निजी सभी तरह के छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए वॉट्सएप पर चैटबोट नंबर 9644072525 जारी किया है।