नागरिक आपूर्ति निगम ने भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर समेत प्रदेश के हर जिलों की उपार्जन से जुड़ी सोसाइटियों की कुंडली तैयार कर भेजने की जिम्मेदारी सभी जिला नागरिक आपूर्ति निगम को दी है। सूत्रों की मानें तो जबलपुर जिले में ही करीब 25 से ज्यादा ऐसी सोसायटियां हैं, जिनके संचालक, प्रबंधक और कम्प्यूटर आपरेटर समेत 100 से ज्यादा कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज है।