हक, यामी गौतम, इमरान हाशमी, इनसाइड बीटीएस स्कूप, डायरेक्टर्स विजन और अधिक फीट सुपर्ण एस वर्मा

Wait 5 sec.

Ent Live को दिए interview में "Haq" film के Director Suparn S Varma ने बताया की उन्हों अपनी film journey में काफी फिल्म्स देखीं Haq भी अब release हो चुकी है उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इतनी success देखेंगे और अब जब ये reality है तो वो ये happy moment अपने team members के साथ share करते हैं और next film के लिए और dedication से work करने का determine करते हैं।Suparn ने आगे कहा कि haq उनके लिए एक women की story है। जिसको justice मिलना चाहिए और ये बहुत सारी ladies की story है और वो चाहते थे की आज उस women की voice सब सुनें और more than this वो उस women को अपनी film के through एक victory walk dena चाहते थे। आगे उन्होंने relationship dramas में अपना ideal Gulzaar ji को बताया। Yami Gautam के बारे में बात करते हुए Suparn ने कहा कि वो बहुत beautiful actress हैं और इस film में वो ओर भी amazing लगीं हैं। जिस तरह उन्होंने इस role को play किया है ऐसा लगता है की वो ये role उनके लिए ही बना है।Yami look test में भी बहुत adoptive लगी इस रोल में वैसा ही same Emraan ke साथ हुआ उन्होंने screenplay पढ़ा and he owned the role.Haq के release के बाद उन्होंने इसकी success देखी है देखा कि लोग रो रहे हैं clapping कर रहे हैं। Suparn ने कहा कि end में आपको judgement aurdience से ही मिलता है की film अच्छी है या नहीं... उन्होंने कहा कि वो film critics को बहुत seriously लेते हैं because उन्हें लगाया है की इसी से उन्हें दूसरी side pata chalti है की इसका ये meaning भी हो सकता है। Yami ने purse and दुपट्टे को बहुत अच्छे से adopt किया जो की बिल्कुल real था. Suparn ने कहा कि उन्होंने 9 years की age में actor बनने का decide किया और graduation में एक production company open की उसके बाद experience gain किया वो critic बने और फिर Director बने इस तरह उनकी film journey की starting हुई.