भोपाल जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की रविवार देर रात समीक्षा के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई। निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने पाया कि उत्तर विधानसभा के बीएलओ अनंतलाल मिश्रा ने लगातार निर्देशों के बावजूद एक भी गणना पत्रक डिजिटाइज नहीं किया, जबकि गोविंदपुरा क्षेत्र के सुपरवाइजर शुभम प्रताप सिंह ने बीएलओ से लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करवाया।