'ये फिल्म कमाल करेगी', प्रियंका चोपड़ा- महेश बाबू की फिल्म 'वाराणसी' पर निक जोनस का रिएक्शन

Wait 5 sec.

एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' का पहला लुक मेकर्स ने हाल ही में जारी कर दिया है, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. खास बात है कि फिल्म में पहली बार प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. निक जोनस का रिएक्शनइसी बीच सोमवार को एक्ट्रेस के पति निक जोनस ने फिल्म का पोस्ट शेयर किया है. निक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "वाराणसी की शानदार टीम को बधाई. मुझे विश्वास है कि ये फिल्म दर्शकों के बीच जरूर कमाल करेगी."पहले लुक में जंगल, जानवर और रहस्यमयी गुफा के दृश्यों के साथ महेश बाबू नंदी पर बैठे हुए हाथ में त्रिशूल लिए नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वही, वे इसे एसएस राजामौली की ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों में अगला बड़ा कदम बता रहे हैं.जल्द लॉन्च होगा टीजरप्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी और पृथ्वीराज सुकुमारन का विलेन अवतार फिल्म को दिलचस्प बनाते हैं. इस फिल्म के जरिए राजामौली फिर से दर्शकों को पारंपरिक ऐतिहासिक दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, मेकर्स ने फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच रोमांच पैदा करने के लिए इसका टाइटल नहीं बताया था. उन्होंने इसका खुलासा रविवार को टीजर लॉन्च आयोजन के दौरान किया. वहीं, इससे पहले प्रियंका का पहला लुक भी जारी किया था, जिसमें एक्ट्रेस पीली साड़ी में बंदूक थामें नजर आ रही हैं.निक जोनस के बारे मेंएक्ट्रेस के पति निक जोनस मशहूर गायक, सॉन्ग राइटर, और एक्टर हैं. निक के माता-पिता दोनों संगीत से जुड़े हुए थे, जिस वजह से निक को संगीत से लगाव बचपन से ही था.निक ने महज 7 साल की उम्र में 'जॉय टू द वर्ल्ड' नाम का एक गाना लिखा था, जिसके रिलीज होने के बाद निक के करियर की शुरुआत हुई. साल 2005 में जोनस ने अपने भाइयों के साथ मिलकर एक बैंड की शुरुआत की और महज एक साल में ही बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में ग्रेमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी हुए. हालांकि, वो अवॉर्ड जीत नहीं पाए थे.