गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं सोनाक्षी सिन्हा, 2016 में किया था अनोखा काम

Wait 5 sec.

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं. उन्हें दबंग, राउडी राठौर और सन ऑफ सरदार जैसी हिट फिल्मों में उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है. उनकी एक्टिंग, स्टाइल और सादगी ने उन्हें हमेशा लोगों का पसंदीदा बनाए रखा है.लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनाक्षी ने सिर्फ एक खास उपलब्धि के जरिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया है. यह उनके लिए और उनके फैंस के लिए एक बहुत गर्व का पल था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कर चुकी हैं अपने नामसोनाक्षी सिन्हा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम नाखूनों पर पेंटिंग करने की एक पहल में कई महिलाओं के साथ भाग लेकर दर्ज कराया था. बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2016 में इंटरनेशनल विमेंस डे पर एक खास इवेंट में हिस्सा लिया था.यह कार्यक्रम कलर कॉस्मेटिक ब्रांड इंग्लोट और उसकी भारतीय पार्टनर मेजर ब्रांड्स द्वारा आयोजित किया गया था. इस इवेंट में 1,328 महिलाओं ने एक साथ अपने नाखून रंगकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.  सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद थीं.  सोनाक्षी ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किए थे. New record: Most people painting fingernails simultaneously 💅 by @InglotIndia 1,328, inc. Bollywood's @sonakshisinha pic.twitter.com/Yke7FsUq3j— Guinness World Records (@GWR) March 9, 2016सोनाक्षी ने कहा सोनाक्षी ने ये मुकाम हासिल करते हुए कहा था , “जब मैं बच्ची थी, तब मैं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आने का इंतज़ार करती थी और सोचती थी कि क्या कभी मेरा नाम भी इसमें आएगा. आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं इतनी शानदार महिलाओं के साथ इस खास किताब का हिस्सा बन पाई.”उन्होंने आगे कहा, “आज बहुत सी महिलाएँ खुलकर अपनी बात कह रही हैं, और यही असली महिला सशक्तिकरण है. मेरा मानना है कि महिलाओं का एक-दूसरे को सपोर्ट करना सबसे बड़ी ताकत है. अगर हम मिलकर एक-दूसरे का साथ दें, तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.”