Onion Funeral Procession: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में किसानों ने प्याज की फसल की शव यात्रा निकाली। अंतिम यात्रा में किसान बैंड बाजे के साथ राम धुन गाते हुए चल रहे थे। दरअसल मंडी में प्याज के दाम लगातार कम मिलने से किसान आक्रोशित हैं। अभी मंडी में प्याज 150 रुपये क्विंटल तक बिक रहा है।