कबीरधाम जिले के सूपखार जंगल में भैंस चराते हुए एक वृद्ध चरवाहे पर बाघिन ने हमला कर किया। बाघिन बुजुर्ग को घसीटकर अपने साथ ले गई। यह सब देख रहे पोते ने भागकर अपनी जान बचाई। अगले दिन जंगल में चरवाहे का आधा शव मिला।