प्रदेश की पंचायतों के शौचालय चमकाएगा 'वाव', शहरों की तरह गांवों के लिए मोबाइल एप आधारित सफाई सेवा

Wait 5 sec.

मध्य प्रदेश की पंचायतों में शौचालयों की सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए वॉश ऑन व्हील सेवा शुरू की गई है। भोपाल और छिंदवाड़ा से शुरुआत हुई है। मोबाइल एप से सफाई बुक होगी, तय शुल्क पर स्वच्छता साथी सेवा देंगे, जिससे स्वच्छता और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।