जबलपुर के प्राइवेट अस्पतालों में स्वस्थ लोगों को मरीज बताकर आयुष्मान भारत योजना से लाखों रुपये हड़पने का चल रहा खेल

Wait 5 sec.

जबलपुर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक दलालों का गिरोह सक्रिय है। ये दलाल भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसाकर और मुफ्त इलाज या अन्य प्रलोभन देकर जबलपुर लाते हैं। शहर के कई निजी अस्पताल इस गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो फर्जी इलाज के दस्तावेज तैयार करने में माहिर हैं। डिंडौरी से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए जांच की मांग की है।