ऋतिक रोशन की'काबिल 2' हुई कंफर्म! फिल्म मेकर बोले- 'इस बार पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होगी'

Wait 5 sec.

 ऋतिक रोशन की फिल्मोंग्राफी में 'काबिल' एक दमदार अभिनय और इमोशनल डेप्थ से भरपूर थ्रिलर के रूप में अलग पहचान रखती है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने  रोहन भटनागर का किरदार निभाया है, जो एक दृष्टिहीन वॉइस आर्टिस्ट है और एक भयानक ट्रेजडी के बाद उसकी खुशियों से भरी जिंदगी में तूफान आ जाता है. इसके बाद वो इंसाफ के लिए ऐसा रास्ता अपनाता है जो हर किसी को हैरान कर देता है. वहीं अब, इस शानदार फिल्म का सीक्वल आ रहा है.'काबिल' का सीक्वल हुआ कंफर्मएक पत्रकार ने एक्स पर लिखा था, “बदले की थ्रिलर फिल्मों में से यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है! ऋतिक रोशन ने संजय गुप्ता की इस शानदार और एक्साइटिंग फिल्म में ब्लाइंड हीरो के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है. मेरा बस एक ही सवाल है कि काबिल 2 कब देखने को मिलेगी! बहुत इंतजार है" इस पर फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने एक्स पर जवाब देते हुए फैंस को खुश कर दिया है. उन्होंने लिखा, "यह फिर से धमाकेदार है!!! और इस बार कहीं ज्यादा जानलेवा!!!!"काबिल में ऋतिक की एक्टिंग ने छू लिया था दिल2017 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में ऋतिक रोशन के शानदार अभिनय को खूब सराहा गया था.उन्होंने रोहन की मासूमियत, दिल टूटने का दर्द और फिर अपने बदला लेने की दृढता को जबरदस्त तरीके से पर्दे पर उतारा था जिसने दर्शकों का दिल छू लिया था. क्रिटिक्स और दर्शकों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कैसे उन्होंने लगभग अकेले ही फिल्म को संभाला और इमोशनल ऑथेंटिसिटी के दम पर एक जानी-पहचानी बदले की कहानी को एक नया आयाम दिया.'काबिल' के सीक्वल को लेकर क्या बोले थे ऋतिकवहीं काबिल 2 की कंफर्मेशन ऋतिक रोशन के खुद यह कहने के लगभग एक साल बाद हुई है कि फिल्म एक सीक्वल की हकदार है. जनवरी 2025 में, द रोशन्स के प्रमोशन के दौरान, ऋतिक एक प्रमोशनल वीडियो में दिखाई दिए और उनसे पूछा गया कि उनकी किस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए।.अभिनेता ने जवाब दिया, "मैं काबिल को चुनूंगा. "