ग्वालियर में सटोरिए ने पुलिस पर हमला करने के लिए पाल रखे थे रोटवीलर डॉग, गिरफ्तार करने पहुंचती तो उन पर छोड़ देता

Wait 5 sec.

ग्वालियर पुलिस को पता लगा कि रौनक बाथम के घर पर रोटवीलर ब्रीड के दो कुत्ते पले हुए हैं। यह दोनों कुत्ते पुलिस के लिए पाले गए हैं। यह घर से ही सट्टे का नेटवर्क चलाता है। इसलिए जैसे ही पुलिस यहां दबिश देती है तो रोटवीलर पुलिस टीम पर छोड़ दिए जाते हैं। इस पर पुलिस नगर निगम की टीम को लेकर पहुंची, जिन्होंने पहले कुत्तों को पकड़ा।