कारोबारी धनवानी की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। रविवार-सोमवार दरमियानी रात वहां बाइक सवार दो बदमाश पहुंचते हैं और कार में आग लगाकर फरार हो जाते हैं। घटना के बाद कारोबारी के परिवार के लोग बाहर निकले और उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन इस दौरान वह पूरी तरह से जल चुकी थी।