कगारी बीच पर 19 साल की कनाडाई युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस को शव पर डिंगो के हमले जैसे निशान मिले हैं। हालांकि युवती की मौत डूबने से हुई है या डिंगो के हमले से, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद होगा।