बस्तर के 'लंगूर राजा' का जयपुर में जलवा, आदिवासी कलाकार पिसाडूराम को मिला पेंटिंग के लिए ‘ओजस आर्ट अवार्ड’

Wait 5 sec.

गुलाबी शहर जयपुर में बस्तर संभाग के चितेरों के गांव गढ़बेंगाल के आदिवासी कलाकार पिसाडूराम को उनके 'लंगूर राजा' पेंटिंग के लिए ओजस आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 78 वर्षीय पिसाडूराम मंडावी काष्ठशिल्पी हैं और चित्रकारी में भी निपुण हैं। समारोह में ही पेंटिंग तैयार करने की प्रतिस्पर्धा थी