Hindi Panchang 20 जनवरी 2026: आज 20 जनवरी 2026 को माघ गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन है और पंचक है. आज से अग्नि पंचक है. ऐसे में 5 दिन तक भूलकर भी अग्नि से जुड़े कोई कार्य न करें. हवन, यज्ञ, नया वाहन या ज्वलनशील पदार्थ खरीदना, दक्षिण दिशा की यात्रा और नए निर्माण कार्य नहीं करने चाहिए. आज बुधादित्य और लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है.20 जनवरी का पंचांग 2026 (Hindi Panchang 20 January 2026)तिथिद्वितीया (20 जनवरी 2026, सुबह 2.14 - 21 जनवरी 2026, सुबह 2.42)वारमंगलवारनक्षत्रश्रवणयोगसिद्धि, द्विपुष्कर योगसूर्योदय सुबह 7.15सूर्यास्तसुबह 5.38चंद्रोदयसुबह 7.17चंद्रोस्तशाम 7.20चंद्र राशिमकरचौघड़िया मुहूर्तसुबह का चौघड़ियाशुभसुबह 8.34 - सुबह 9.15शाम का चौघड़ियालाभशाम 5.48 - रात 7.29राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)दोपहर 7.11 - दोपहर 8.34यमगण्ड कालसुबह 9.53 - सुबह 11.13गुलिक कालदोपहर 12.32 - दोपहर 1.52विडाल योगसुबह 7.14 - दोपहर 1.06, 21 जनवरीभद्रा कालसुबह 1.35 - सुबह 7.14, 21 जनवरीग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 20 January 2026)सूर्यमकरचंद्रमामकरमंगलधनुबुधधनुगुरुमिथुनशुक्रधनुशनिमीनराहुकुंभकेतुसिंहकिन राशियों को लाभवृषभ राशिकमाई के साधन खुल सकते हैं, ऑफिस में काम को लेकर पहचान बढ़ेगीकौन सी राशियां संभलकर रहेंतुला राशिअतिरिक्त जिम्मेदारियां लेने से आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. थोड़ा स्वार्थी बनें और जरूर से ज्यादा दूसरों के कार्यभार को अपने ऊपर न लादें.FAQs: 20 जनवरी 2026Q.कौन सा उपाय करें ?शाम के समय हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके सामने तेल का दीपक जलाएं. इस दीये में 5 या 7 काले तिल के दाने डालें और एक आसन पर बैठकर 'ओम हनुमते नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें.Q.कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन सिद्धि और द्विपुष्कर योग बन रहा है.कुंडली बताती है रिश्ते निभेंगे या टूटेंगे, धन आएगा या कर्ज में डूबेंगे! ऐसे पहचानेंDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.