गुना निवासी सोनू जाट अपनी पत्नी और मासूम बेटी तान्या के साथ मगरदा गांव जा रहे थे। शाम पौने सात बजे जैसे ही उनकी कार हाईवे पर दो खंबा के पास पहुंची तो सड़क किनारे से अचानक एक नीलगाय कूदते हुए आ गई और कांच पर आ गिरी।