विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हासिल करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका को रेखांकित करते हुए गुरुवार को भोपाल के ताज लेक फ्रंट में ‘मध्य प्रदेश रीजनल एआई इंपैक्ट कॉन्फ्रेंस-2026’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने एआई को शासन, उद्योग, रोजगार और नवाचार के लिए परिवर्तनकारी शक्ति बताया।