गुरुवार 15 जनवरी 2026 को मुंबई में BMC चुनाव के लिए मतदान हो रहा था। अक्षय कुमार भी अपने घर से निकलकर वोट डालने पहुंचे। जब अक्षय कुमार वापस लौट रहे थे, तभी एक छोटी बच्ची उनके पास पहुंची और भावुक होकर मदद की गुहार लगाने लगी। बच्ची का कहना है कि उसके पिता भारी कर्ज में हैं और परिवार बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहा है।