MP में फिर तेज हुई दलित-आदिवासी राजनीति, कांग्रेस साधने के लिए मुद्दों को दे रही हवा

Wait 5 sec.

मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासी राजनीति फिर तेज हो गई है। कांग्रेस ग्वालियर विवाद, आदिवासी मुद्दों और दलित एजेंडे के जरिए इन वर्गों को साधने में जुटी है। भाजपा इसे एजेंडा राजनीति बताते हुए सामाजिक समरसता और विकास के अपने मॉडल को आगे रख रही है।